पीलीभीत, सितम्बर 29 -- गोखपुर एक्सप्रेस के काफी देरी से आने के चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शाम को ट्रेन आने के कारण अधिकांश यात्री सडक मार्ग से पीलीभीत निकल गए। वहीं पीलीभीत से भी मैलानी की ओर आने वाले लोगों को ट्रेन विलंब होने से समस्या का सामना करना पड़ा। गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन का पूरनपुर आने का निर्धारित समय दोपहर 12:20 मिनट है। ट्रेन से जाने के लिए लोग तय समय पर रेलवे स्टेशन पहुंच गए। यहां आने पर पहले जानकारी हुई कि ट्रेन करीब तीन घंटा देरी से आ रही है, जो शाम साढे तीन बजे आएगी। इसके बाद ट्रेन और अधिक लेट होती रही। इसके चलते लोग परेशान दिखे। ट्रेन का इंतजार छोडकर कई यात्री सडक मार्ग से पीलीभीत रवाना हो गए। वहीं ट्रेन शाम को करीब साढे पांच बजे पूरनपुर पहुंच सकी। एक्सप्रेस ट्रेन लेट होने के कारण पीलीभीत से इसी ट्रेन स...