धनबाद, फरवरी 20 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। महाकुम्भ स्नान के लिए प्रयागराज जाने वालों की भीड़ थमने का नाम ही नहीं ले रही है। महाशिवरात्रि तक ही कुम्भ स्नान होना है, लिहाजा बुधवार को भी प्रयागराज जाने वालों का सैलाब धनबाद रेलवे स्टेशन पर उमड़ा। रात करीब सवा नौ बजे प्लेटफॉर्म नंबर चार पर प्रयागराज जाने के लिए एक ट्रेन आने वाली थी। यात्री प्लेटफॉर्म पर स्पेशल ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। इस बीच तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर हावड़ा से चलकर एक कुम्भ स्पेशल ट्रेन पहुंच गई। बगल के प्लेटफॉर्म पर कुम्भ स्पेशल देख यात्री पटरी पर कूद-कूद कर प्लेटफॉर्म बदलने लगे। दरअसल, हावड़ा वाली कुम्भ स्पेशल को सिर्फ चालक और ड्राइवर बदलने के लिए धनबाद स्टेशन पर रोका गया था, लेकिन यात्रियों ने बगल की पटरी पर स्पेशल ट्रेन देख धैर्य खो दिया। आरपीएफ और रेल पुलिस के साथ तैनात ज...