लखनऊ, जून 24 -- हमसफर एक्सप्रेस के ट्रैक पर होर्डिंग छोड़ थी ट्रेन आने के कारण वहां से भाग गए आरोपी लखनऊ, संवाददाता। मल्हौर स्टेशन के ट्रैक पर होर्डिंग स्ट्रक्चर और सीढ़ी छोड़ कर भागने वाले दो आरोपितों को गोमतीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों की निशानदेही पर एक सीढ़ी मिली है, वहीं होर्डिंग सोमवार तड़के ही आरपीएफ को मिली थी। फुटेज की मदद से पुलिस ने दबोचा इंस्पेक्टर बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि सोमवार तड़के आनन्द विहार से गोरखपुर जा रही हमसफर एक्सप्रेस के लोको पॉयलट को ट्रैक पर लोहे का होर्डिंग पड़ा मिली थी। लोको पायलट ने ट्रेन को रोक कर स्ट्रक्चर को हटाते हुए आरपीएफ और सीनियर सेक्शन इंजीनियर को सूचना दी थी। सीनियर सेक्शन इंजीनियर राजीव श्रीवास्तव ने मुकदमा दर्ज कराया था। इंस्पेक्टर ने बताया कि सीसी फुटेज खंगाले जाने पर कुछ संदिग्...