जमशेदपुर, सितम्बर 19 -- ट्रेन ड्यूटी टिकट निरीक्षक को रेस्ट रूम में रनिंग कर्मचारियों (लोको पायलट व गार्ड) की तरह पर सुविधा मिलेगी। दक्षिण पूर्व जोन जल्द ही टाटानगर समेत अन्य रेस्ट रूम को अत्याधुनिक बनाएगा। टाटानगर में नए रेस्ट रूम के लिए कीताडीह रोड में गार्ड व क्रू लॉबी के पास जगह चिह्नित हुआ है। रेस्ट रूम में स्वास्थ्य के अनुकूल यंत्र लगाने से टिकट निरीक्षक को सहूलियत होगी और वे फिर से दूसरे ट्रेन में आराम से ड्यूटी कर सकेंगे। जानकार बताते हैं कि 2024 में ट्रेन ड्यूटी टिकट निरीक्षक के रेस्ट रूम में सुविधा बढ़ाने का सर्वे हुआ था।क्योंकि, ट्रेनों की बढ़ती संख्या के कारण ज्यादा टीटीई आने से स्टेशन रोड का रेस्ट रूम छोटा पड़ रहा था। इससे रेलवे में नए रेस्ट रूम की योजना बनी है। नए रेस्ट रूम में ट्रेन ड्यूटी टिकट निरीक्षक को एसी, रूम हिटर, मशी...