बिजनौर, फरवरी 25 -- सोमवार को अचानक रेलवे कर्मचारी और अधिकारियों में हड़कम्प मच गया। रेलवे कन्ट्रोल से नजीबाबाद कोटद्वार रेल ट्रेक पर अचानक कोटद्वारा पैसेंटर ट्रेन की डिरेल की सूचना जारी हुई थी। सूचना पर रेलकर्मी घटना स्थल पर दौड़ पड़े। मौके पर पहुंच कर सभी ने राहत की सांस ली जब पता चला कि रेलवे मुरादाबाद डीविजन की ओर से मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था। सोमवार को दिन में एक बजकर 30 मिनट पर नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर कंन्ट्रोल रूम से सूचना दी गई कि कोटद्वार से नजीबाबाद जाने वाली ट्रेन संख्या 54388 पैसेंजर जाफरा के निकट अचानक डिरेल हो गई। डिरेलमेंट की सूचना पर नजीबाबाद से स्टेशन अधीक्षक आरडी मीणा, सीएमआई आर के मीणा, एडीएन दिनेश शर्मा, पीडब्ल्आई पंकज शर्मा, आरपीएफ दरोगा सुरेन्द्र सिंह, जीआरपी प्रभारी पवन चौधरी अपने स्टाफ के साथ तुरंत मौके पर पह...