बगहा, अगस्त 26 -- चनपटिया, नगर संवाददाता। चनपटिया रेलवे स्टेशन पर दूरगामी एक्सप्रेस ट्रेनों की ठहराव स्वीकृत करने की मांग को लेकर रविवार की देर शाम सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई। नगर के दहीहट्टा बाजार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता ट्रेन ठहराव संघर्ष समिति के संयोजक संजय कुमार जायसवाल ने की, वही संचालन इरशाद हुसैन ने किया। बैठक में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल तिवारी, कांग्रेस नेत्री समीक्षा शर्मा, अभिषेक रंजन, राजद के वैद्यनाथ यादव, भाकपा के कैलाश दास, लोजस्पा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं विपिन तिवारी, नपं के उपमुख्य पार्षद सुनील कुमार सहित कई पार्टियों के कार्यकर्ता भी शामिल हुए। इस दौरान निर्णय लिया गया कि ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर 31 अगस्त को चनपटिया रेलवे स्टेशन पर एक दिवसीय धरना दिया जायेगा। नेताओं ने कहा कि यहां सप्तक्रांति, अव...