लखीसराय, अक्टूबर 6 -- बड़हिया, निज प्रतिनिधि। किऊल मोकामा रेलखंड पर स्थित बड़हिया रेलवे स्टेशन के लिए रविवार का दिन हर्ष और उल्लास भरा साबित हुआ। तय समय पर करीब 11:30 बजे जब 22311 अप गोड्डा लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या दो पर रुकी। तो यात्रियों के बीच इस ठहराव को लेकर खुशी का माहौल रहा, लेकिन राजनीतिक रूप से यह उपलब्धि सियासी मुकाबले का रूप लेती प्रतीत हुई। स्टेशन परिसर में एनडीए के घटक दल भाजपा और जदयू ने ठहराव का श्रेय अपने-अपने नेताओं को देने की होड़ मचा दी। पार्टी के झंडों के साथ एनडीए कार्यकर्ता प्लेटफार्म पर काफी संख्या में मौजूद रहे। जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंची, भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाज़ी करते हुए उत्सव का माहौल बना दिया। ट्रेन के रुकते ही कार्यकर्ताओं ने चालक और उपचालक को फूल-मालाएं पहनाई तथा मिठाई खिलाकर मु...