धनबाद, जुलाई 1 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। रेलवे प्रबंधन की लापरवाही के विरुद्ध सोमवार को फुलारीटांड़ नागरिक विकास मंच द्वारा मुखिया प्रतिनिधि दिलीप विश्वकर्मा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया। मंच का कहना है कि दो माह पूर्व रेल प्रबंधन द्वारा फुलारीटांड़ रेलवे स्टेशन पर तीन एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव किए जाने के निर्णय के बावजूद अभी तक कोई सकारात्मक पहल नहीं की जा रही है। इसके पूर्व स्थानीय बजरंगबली मंदिर में मंच से जुड़े लोगों की बैठक हुई थी। इसमें सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के प्रयास से फुलारीटांड़ स्टेशन पर रेल मंत्रालय द्वारा एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मंजूरी तो मिल गई, परंतु दो माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद अभी तक रेल प्रबंधन की ओर से किसी प्रकार की ठोस पहल नहीं की गई। इससे स्थानीय लोगों में रेल प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश देखा जा र...