जमुई, फरवरी 28 -- सिमुलतला। निज संवाददाता बीते सप्ताह पत्र लिखकर ग्रामीणों ने खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री सह लोजपा रामविलास के सुप्रीमो चिराग पासवान और क्षेत्रीय सांसद अरुण भारती को सिमुलतला रेलवे स्टेशन में ट्रेन ठहराव की मांग किया था। उक्त पत्र के आलोक में मंत्री चिराग ने ग्रामीण के पत्र को रेलमंत्री को संप्रेषित कर सिमुलतला में हावड़ा-काठगोदाम एवं टाटा-थावे ट्रेन का ठहराव सिमुलतला में देने का अनुरोध किया। मालूम हो कि सिमुलतला के असहना गांव निवासी मनोज कुमार यादव ने चिराग और क्षेत्रीय सांसद अरुण भारती को पत्र के माध्यम से ज्ञात कराया कि रेल मंत्रालय का विभागीय पत्र जिसका पत्रांक एमआर/ए/6875 /2022 दिनांक 1 दिसंबर 2022 को आश्वस्त किया गया था कि सिमुलतला में ट्रेन का ठहराव होगा। यह पत्र आपके द्वारा क्षेत्र वासियों की मांग पर रेल मंत्रालय...