लखीसराय, जुलाई 7 -- चानन, निज संवाददाता। केन्द्रीय मंत्री सह सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को कोरोना काल से पहले लाखोचक हॉल्ट पर रूकने वाली 03572/73 मोकामा बैद्यनाथ धाम ईएमयू ट्रेन ठहराव को लेकर पूर्व उप प्रमुख बीरेन्द्र महतो द्वारा आवदेन देकर ठहराव यथावत कराने की मांग की। पूर्व उप प्रमुख द्वारा दिए आवेदन को सांसद ने संज्ञान में लेते हुए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को उप प्रमुख द्वारा दिए गए आवेदन को संलग्न कर ट्रेन ठहराव यथावत करने का अनुरोध किया है। मंत्री को दिये आवेदन में कहा गया कि गाड़ी संख्या 03572/73, 13207/08 एवं 03213/14 का ठहराव पुनः बहाल कराया जाए। ट्रेन ठहराव नहीं होने से इटहरी, मोहनपुर, जगदीापुर, रामसीर, सिंहचक आदि गांव के हजारों यात्रियों को रोजाना दिक्कत का सामना करना पड़ता है। सांसद सह केन्द्रीय मंत्री द्वारा रेलमंत्री क...