चक्रधरपुर, अगस्त 27 -- मनोहरपुर।जराईकेला में पूर्व की तरह यात्री ट्रेन के ठहराव की मंजूरी मिलने के बाद मंगलवार को लेकर जराईकेला के आस-पास के नागरिकों के द्वारा भारतीय रेलवे विभाग को बधाई व धन्यवाद दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने स्टेशन मास्टर के माध्यम से बधाई दी गई। मौके पर ग्रामीणों ने स्टेशन मास्टर व ग्रामीणों को मिठाई खिला कर आभार व्यक्त किया। मौके पर सोमनाथ राहा,नवल किशोर सिंह,सुफल बेक,शशिभूषण महतो,शेखर सेन, परशुराम महापात्र, पूर्णचन्द्र महतो,सुब्रत मजुमदार,कल्याणी राय, भानुमती पटनायक,रिंकू मल्लिक,शमशेर एवं अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...