बांदा, जनवरी 23 -- बांदा। संवाददाता अतर्रा क्षेत्र में ऑनलाइन साइबर ठगी के मामले में ट्रेन टिकट बुकिंग के दौरान एक युवक के बैंक खाते से 98 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली गई। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर मामले में एफआईआर दर्ज कराई है। अंकित गुप्ता पुत्र राजकुमार गुप्ता, निवासी लखन कॉलोनी अतर्रा का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अतर्रा शाखा में बचत खाता है। अंकित गुप्ता ने बताया कि 21 जनवरी को वह मानिकपुर से कोलकाता के लिए ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक कर रहे थे। टिकट बुकिंग के दौरान खाते से पैसा तो कट गया, लेकिन न तो कोई टिकट मिला और न ही पीएनआर नंबर प्राप्त हुआ। रिफंड की जानकारी के लिए पीड़ित ने गूगल पर सर्च किया, जहां उसे कुछ मोबाइल नंबर मिले। इनमें से एक नंबर पर कॉल करने के बाद उसे एक अन्य नंबर से संपर्क किया गया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने व्हाट्सएप पर ...