गया, मई 14 -- गया, हिन्दुस्तान संवाददाता। ट्रेन से गिरकर जख्मी हुए एक यात्री को गया जंक्शन पर बुधवार को बरामद कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जख्मी यात्री की पहचान नवादा जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र के सुदामा चौधरी के रूप में हुई। चलती अवस्था में ट्रेन से नीचे गिरने के कारण यात्री का बाएं पर में जख्म बन गया था। रेल सूत्रों ने बताया कि सूचना दी गई थी कि प्लेटफार्म संख्या दो और तीन के हावड़ा छोर के पास एक यात्री जख्मी रूप में पड़ा हुआ है। सूचना पाकर टीम के लोग तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा एक यात्री चित लेटा हुआ है एवं उसके एक पैर का एडी के पास जख्म है। इसकी सूचना ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर गया को दिया गया। यात्री से पूछताछ करने पर अपना नाम सुदामा चौधरी पिता जागो चौधरी पता कादीरगंज थाना कादीरगंज जिला नवादा बताया। साथ ही कहा कि गाड़ी ...