गया, दिसम्बर 30 -- गया जंक्शन के हिंदले मैदान के लॉबी में कार्यरत लोको पायलट अमन कुमार से हथियार के बल पर अपराधियों ने मोबाइल और रुपये छीन लिया। यह घटना सोमवार की देर रात की है। लोको पायलट अमन कुमार ड्यूटी समाप्त कर घर वापस लौट रहे थे। घटना की सूचना पाकर 112 पुलिस वाहन सहित आरपीएफ की टीम भी घटनास्थल पहुंची और स्थिति से अवगत हुए। बताया गया कि सोमवार की रात करीब 11:40 बजे अमन कुमार को चार लोग बाइक से आकर रिवाल्वर सटा के उनका मोबाइल और पैसा छीन लिया और गोली मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। घटना की सूचना मिलने पर ऑन ड्यूटी विभागीय अधिकारी के साथ कई एलपीएस जीआरपी में घटना की शिकायत करने गए थे। पुलिस ने मामले का सनहा दर्ज किया है। साथ ही कार्रवाई में जुट गई है। पीड़ित अमन कुमार ने बताया कि रेल थाने में आवेदन दिया है। लोको पद पर लांबी में कार्यर...