सासाराम, जुलाई 19 -- सासाराम, नगर संवाददाता। मालदा टाउन-गोमती नगर अमृत भारत एक्सप्रेस वाया भागलपुर, डीडीयू,वाराणसी, अयोध्या धाम, नई ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 18 जुलाई को भागलपुर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। ट्रेन लगभग साढ़े आठ बजे सासाराम स्टेशन पहुंची। जहां पुलिस-पब्लिक हेल्प लाइन के सदस्यों ने गर्मजोशी से उसका स्वागत किया। ट्रेन चालक एवं गार्ड को अंगवस्त्र एवं माला देकर सम्मानित किया गया। पुलिस पब्लिक हेल्पलाइन के सदस्यों ने ट्रेन के ठहराव पर खुशी जाहिर करते हुए रेल बोर्ड के अधिकारियों को बधाई दी है। बधाई देने वालों में पुलिस-पब्लिक हेल्पलाइन के सदस्य कुण्डल सिंह, जावेद अख्तर, प्रवीण कुमार वर्मा, नवल किशोर, सपना कुमारी, प्रियंका पाण्डेय, आदित्य उपाध्याय, एकता कुमारी, ममता कुमारी, पूनम कुमारी, पूजा, सालू सिंह, काजल ...