सहरसा, अप्रैल 27 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। सहरसा-आनंद विहार अप डाउन गरीब रथ स्पेशल सुविधा की बजाय लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। इस ट्रेन के कारण शहर का दो रेलवे फाटक बंगाली बाजार और गंगजला ढाला आधा घंटा या उससे अधिक समय तक गिरा रहता है। जिससे बाजार में भीषण जाम की समस्या बन आती है। दोनों फाटक के दोनों ओर लगे जाम का असर बंगाली बाजार, गंगजला चौक, थाना चौक के अलावा डीबी रोड, शंकर चौक, पूरब बाजार, प्रशांत रोड तक पर पड़ता है। दरअसल, वर्ष 2005 की बनी गरीब रथ स्पेशल को चलाने से पहले आगे और पीछे दोनों तरफ डीजल भरने की जरूरत होती है। पीछे तरफ डीजल भरने में रेलवे फाटक को बंद की जरूरत नहीं पड़ती। लेकिन, जब आगे तरफ डीजल भरने की नौबत आती तो बंगाली बाजार रेलवे फाटक को बंद कर दिया जाता है। संट सग्निल व्यवस्था होने के कारण बंगाली बाजार के साथ-साथ गं...