अररिया, मार्च 19 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। रेल के सरोकारी व युवा समाजसेवी चंदन कुमार भगत ने पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर के डीआरएम विनय श्रीवास्तव को पत्र एवं ईमेल के माध्यम से सहरसा से ललित ग्राम आने वाली डेमू ट्रेन को फारबिसगंज तक विस्तारित करने की मांग की है। श्री भगत ने कहा है कि शाम में सहरसा से ललित ग्राम आने वाली डेमू ट्रेन ललित ग्राम में करीब 3:45 घंटे रूकती है। तब वापस जाती है। इस ट्रेन को अगर फारबिसगंज तक विस्तारित कर दिया जाता है तो क्षेत्र वासियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। बतौर चंदन डीआरएम ने इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाने का भरोसा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...