वरिष्ठ संवाददाता, अक्टूबर 16 -- दून एक्सप्रेस में यात्री की सीट से कब्जा खाली कराना एक टीटीई को महंगा पड़ गया। बाराबंकी में अनधिकृत रूप से सवार महिलाओं ने पीट दिया। टीटीई पर महिलाओं द्वारा चाय फेंकने का भी आरोप है। टीटीई ने जीआरपी में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। मामला उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चारबाग रेलवे स्टेशन का है। हावड़ा से हरिद्वार जाने वाली गाड़ी संख्या 13009 दून एक्सप्रेस गुरुवार रात करीब नौ बजे चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंची। लखनऊ पहुंचने से पूर्व टीटीई दिवाकर मिश्र ट्रेन की स्लीपर बोगी एस 3 में टिकट चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान कोच में काशी से हरिद्वार जा रहे यात्री ने सीट पर अनाधिकृत रूप से सवार यात्रियों को शिकायत सोशल मीडिया एक्स पर दर्ज कराई। साथ ही सीट खाली कराने का आग्रह भी किया। टीटीई दिवाकर मिश्र ने बताया कि वह सीट नंबर चार...