गंगापार, जून 1 -- उतरांव थाना क्षेत्र के विझवनिया रेलवे ट्रैक पर प्रतियोगी छात्र तेज रफ्तार ट्रेन के सामने कूद गया। हादसे में उसका शरीर कई टुकड़ों में बंट गया। सूचना पर मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना रविवार सुबह की है। हंडिया थाना क्षेत्र के बीन्दा गांव निवासी राम मूरत प्रजापति खेती किसानी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। सबसे छोटा बेटा 25 वर्षीय संतोष प्रजापति गांव में ही घर-घर में कोचिंग पढ़ाने के साथ यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। परिजनों के अनुसार संतोष प्रजापति रविवार सुबह तड़के घर से बिना कुछ बताए निकल गया। बिझवानिया स्थित रेलवे ट्रैक पर प्रयागराज की तरफ जा रही तेज रफ्तार ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली। ट्रैक के पास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मयफोर्स थाना...