सोनभद्र, जुलाई 8 -- ओबरा। स्थानीय थाना क्षेत्र के ओबरा डैम रेलवे स्टेशन के समीप मंगलवार की सुबह एक अज्ञात महिला ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की। सूचना के बाद पहुंची पुलिस महिला की पहचान करने में जुट गई है। आसपास के लोगों से महिला के बारे में जानकारी ली जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो महिला घटना से करीब आधे घंटे पूर्व रेलवे स्टेशन के आसपास अकेले टहल रही थी। जैसे ही एक मालगाड़ी ट्रेन तेज रफ्तार से गुजर रही थी, अचानक महिला ने मालगाड़ी के सामने छलांग लगा दिया, जिससे उसका शरीर दो टुकड़ों में बट गया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी चोपन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर काफी देर तक पहचान कराने में जुटी रही, लेकिन पहचान नहीं होने पर महिला का शव जिला अस्पताल के मोर्चरी में भिजवा दिया गया। जीआरपी पुलिस...