गाजीपुर, नवम्बर 27 -- जखनिया। भुड़कुड़ा कोतवाली के जखनियां रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को प्लेटफार्म नंबर एक पर काशी-दादर एक्सप्रेस के पहुंचते ही एक युवती अचानक ट्रेन के आगे कूद पड़ी। चालक ने तत्परता दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया लेकिन वह वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना में युवती के दोनों पैरों के पंजे तथा दाहिना पैर गंभीर रूप से चोटिल हो गया। स्टेशन पर खड़ी कुछ युवतियों ने मिलकर तुरंत उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। घायल युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनिया भेजा गया। जानकारी के अनुसार छलांग लगाने वाली युवती मऊ जनपद के मुंशीपुरा क्षेत्र की रहने वाली है। शादी-विवाह समारोह में वेटर का काम करती है। प्रथम दृष्ट्या मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। हादसे के चलत...