बलिया, जनवरी 20 -- रसड़ा। इंदारा-रसड़ा रेल मार्ग पर रजमलपुर हाल्ट स्टेशन के पास मंगलवार को सुबह करीब नौ बजे एक युवती पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गयी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को स्थानीय सीएचसी पहुंचाया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र के शाहमुहम्मदपुर गांव की रहने वाली 25 वर्षीया पूजा सिंह रजमलपुर हाल्ट स्टेशन पर पहुंच रही शाहगंज से चलकर बलिया जा रही पैसेंजर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया था। वह स्टेशन के प्लेटफार्म पर पहुंच रही ट्रेन की गति धीमी होते ही युवती अचानक ट्रेन के आगे कूद गयी। हादसे में उसकी जान तो बच गयी, लेकिन वह गंभीर रूप से जख्मीं हो गई। सूचना पाकर परिजन जिला चिकित्सालय पहुंच गए हैं। पुल...