रुद्रपुर, मार्च 12 -- किच्छा, संवाददाता। रेलवे स्टेशन पर एक महिला ने बुधवार को ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। गनीमत रही कि ट्रेन की गति बेहद धीमी थी। इस कारण लोको पायलट ने ट्रेन रोक ली, लेकिन इसके बावजूद महिला का पैर ट्रेन के पहिए के नीचे आ गया। इस कारण उसकी पैर की अंगुली कट गईं। महिला को सीएचसी से हायर सेंटर रेफर किया है। फौजी मटकोटा निवासी एक महिला काफी समय से अपने मायके वनखंडी चुकटी देवरिया किच्छा में रहती है। बताया जा रहा है कि बुधवार को उसकी मायके में किसी बात को लेकर अनबन हो गई। गुस्से में आकर महिला ने स्टेशन पर जाकर ट्रेन के इंजन के सामने कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। लोको पायलट के समय से ट्रेन रोक देने पर महिला की जान बच गई, लेकिन उसके पैर की अंगुली पहिए के नीचे आ गईं। घायल अवस्था में उसे सीएचसी में भर्ती कराया ग...