लखीमपुरखीरी, फरवरी 25 -- मैलानी-नानपारा रेल खंड पर मिहीपुरवा रेलवे स्टेशन के पास बंद गेट संख्या 78 सी पर गेट तोड़कर ट्रैक्टर ट्राली आ गया। इसकी सूचना मिलने पर तुरंत सहायता भेजी गयी। यह सब मंगलवार को रेलवे लखनऊ मंडल से संरक्षा परखने को हुए मार्कड्रिल में हुआ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल यात्रियों को सुरक्षित एवं संरक्षित यात्रा की परख की। लखनऊ मण्डल के नानपारा-मैलानी रेल खण्ड पर रेल कर्मचारियों एवं रेलवे अधिकारियों, जिला प्रशासन की कार्यकुशलता व तत्परता की संरक्षा परख के लिए मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इसमें मिहिनपुरवा रेलवे स्टेशन के निकट समपार संख्या 78 सी के बन्द होने के दौरान एक ट्रैक्टर ट्राली के ड्राइवर ने गेट का बूम तोड़ कर रेलवे लाइन पर आ गया। सूचना गेटमैन ने स्टेशन अधीक्षक मिहिनपुरवा को दी गयी। स्टेशन अधीक्षक मिहिनपुरवा ने लखनऊ मण्ड...