बेगुसराय, नवम्बर 5 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। सिमरिया गंगानदी तट पर लगभग 42 दिनों तक चलने वाले एशिया प्रसिद्ध राजकीय कल्पवास मेला के दौरान रेलवे के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए कोई भी विशेष ट्रेन को नहीं चलाने तथा राजेन्द्र पुल स्टेशन पर किसी भी ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से श्रद्धालुओं को दिन भर परेशानी झेलनी पड़ी। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर सिमरिया गंगानदी तट पर गंगा स्नान के लिए पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं जब गंगा स्नान के बाद वापस अपने घर समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, जयनगर व पड़ोसी देश नेपाल जाने के लिए सिमरिया गंगानदी तट के सबसे नजदीक वाले स्टेशन दानापुर रेल मंडल क्षेत्र के राजेन्द्र पुल स्टेशन पर पहुंचे तो उक्त स्टेशन में मौजूद कर्मियों के द्वारा सुबह से ही समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी व जयनगर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए दिन में कोई ट्रेन ...