मिर्जापुर, मार्च 13 -- मिर्जापुर, संवाददाता। होली पर घर लौटने वाले यात्रियों के चलते रोडवेज की बसों और ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ रही। ट्रेनों को प्लेटफार्म पर रुकते ही कोच में सवार होने के लिए यात्रियों के बीच धक्का-मुक्की शुरु हो जा रही थी। स्थिति यह रही कि स्लीपर कोच में भी यात्रियों की आरक्षित बर्थ पर भी सामान्य टिकट के यात्री सवार हो गए है। इससे बर्थ आरक्षित कराके यात्रा करने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं रोडवेज ने भी यात्रियों की भीड़ को देखते हुए विभिन्न मार्गों पर बसों की संख्या में वृद्धि कर दिया था। जिससे यात्रियों को गंतव्य की यात्रा करने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े। होली के पर्व के एक दिन पूर्व ही घर लौटने वाले यात्रियों से एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों के कोच ठसाठस भरे रहे। स्थिति यह रही कि स्थान...