जमशेदपुर, अगस्त 19 -- जमशेदपुर। टाटानगर के आरपीएफ जवानों ने सोमवार को स्टेशन पर औचक जांच अभियान चलाया। इस दौरान आरपीएफ जवानों ने खड़गपुर एवं अन्य मार्ग की तीन लोकल ट्रेनों की महिला बोगी व दिव्यांग बोगी में छापेमारी कर 11 लोगों को भी रेलवे प्रावधान के खिलाफ यात्रा करने के आरोप में पकड़ा था, जिन्हें पीआर बॉड पर छोड़ दिया गया था, जो मंगलवार को रेलवे अदालत में पेश होकर जुर्माना राशि जमा करेंगे। इधर, चाईबास बस स्टैंड के पास वाहन खड़ी करने वालों को आरपीएफ ने कार्रवाई की चेतावनी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...