छपरा, नवम्बर 27 -- मशरक। एक संवाददाता छपरा - थावे रेलखंड पर राजापट्टी रेलवे स्टेशन के नजदीक चलती ट्रेन से गिर कर एक युवक की मौत हो गई । सूचना पर पहुंची मशरक पुलिस ने मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा । मृतक की पहचान गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना अंतर्गत हमीदपुर गांव के टीमन राम के 25 वर्षीय पुत्र चंद्रदीप कुमार के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार पासवान ने बताया कि छपरा थावे रेलखंड पर राजापट्टी स्टेशन के उत्तर पाया नंबर 53/15 के पास ट्रेन से गिर एक युवक की मौत हो गई है। मृतक के शव को छपरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। परसा पुलिस ने तीन पियक्कड़ों को भेजा जेल परसा,एक संवाददाता। स्थानीय पुलिस ने गश्ती के दौरान दारोगा राय चौक से तीन पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया। थानाध्यक...