चंदौली, जून 18 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। हावड़ा से सीएसटी जा रही अप की मुम्बई मेल की बोगी के पायदान पर बैठे युवक का पैर मंगलवार की सुबह साढ़े दस बजे पीडीडीयू जंक्शन पर प्लेटफार्म से टकरा गया। इससे युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। आरपीएफ ने घायल युवक को लोको अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। बिहार रोहतास जिले के पहाड़पुर गांव निवासी 20 वर्षीय गुलाब सिंह अपने दो साथियों के साथ महाराष्ट्र कमाने जा रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...