समस्तीपुर, अक्टूबर 11 -- समस्तीपुर। समस्तीपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर ट्रेन संख्या 14186 के सामान्य बोगी एक यात्री को घायलावस्था में उतारा गया। मौके पर यात्रियों की भीड़ को देखते ही ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ कर्मी संजय कुमार व फोरणति मीणा ने पूछताछ की। इस दौरान घायल यात्री रोसड़ा थाना क्षेत्र के रहुआ निवासी परम कुमार झा (21) ने बताया कि वह अपने भाई आदित्य कुमार झा के साथ दरभंगा से आ रहा था। मुक्तापुर स्टेशन क्रास करने के दौरान उसका पैर प्लेटफॉर्म से टकरा कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मौके पर एएसआई नवीन सिंह व जीआरपी समस्तीपुर के कर्मियों ने पहुंच व मेडिकल टीम को बुलाकर उनका प्राथमिक उपचार कराया। उसके बाद आरपीएफ कर्मियों ने सहयोग कर घायल यात्री को प्लेटफॉर्म से बाहर लाकर इलाज के लिये भेज दिया। उधर, आरपीएफ ने यात्रियों से अपील की है कि...