अयोध्या, दिसम्बर 4 -- पूरा बाजार,संवाददाता। कैफियत एक्सप्रेस (2226 डाउन) में बड़ा हादसा होते- होते टल गया। बिल्हर घाट रेलवे स्टेशन से जैसे ही ट्रेन आगे बढ़ी दो सौ मीटर के बाद ही ट्रेन की बोगी के नीचे से अचानक धुंआ निकलने लगा। यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए कुछ यात्री बोगी उतरकर दूर खड़े हो गए। खराबी दूर होते ही 20 मिनट बाद ट्रेन को फिर से रवाना किया गया। गुरुवार की सुबह लगभग 10 बजकर 50 मिनट पर ट्रेन बिल्हर घाट रेलवे स्टेशन को पार कर रही थी। इसी बीच फोर एस कोच में नीचे पहिए के पास ज्यादा धुंआ निकलने लगा। यात्रियों ने जैसे देखा उन्होंने चेनपुलिंग कर ट्रेन को आगे बढ़ने से रोक दिया और इस बात की सूचना ड्राइवर तक पहुंचाई। कुछ देर के भीतर रेलवे के कर्मचारी और टेक्नीशियन मौके पर पंहुचे। निरीक्षण में बात साम...