गंगापार, अगस्त 19 -- घूरपुर, हिन्दुस्तान संवाद प्रयागराज के घूरपुर थानांतर्गत बसवार गांव की ओर से निकली रेलवे लाइन के किनारे चर रही भेड़ ट्रेन को आते देख रेलवे लाइन की ओर दौड़ पड़ीं। भाग रही भेड़ों को बचाने के चक्कर में भेड़ पालक दौड़ा और बाइस भेड़ों के साथ खुद भी ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी भी मौत हो गई । घूरपुर थाना क्षेत्र के बसवार गांव निवासी 50 वर्षीय देव नारायण पाल अपनी भेड़ों को चराने के लिए रोज की तरह मंगलवार को भी निकला था। गांव के बाहर स्थित रेलवे लाइन के पास शाम की समय वह भेड़ों को लेकर पहुंचा। इसी बीच ट्रेन के आने की आवाज सुनाई दी तो भेड़ें भड़क कर रेलवे लाइन की ओर दौड़ पड़ीं। भेड़ों को बचाने के लिए देव नारायण दौड़ा लेकिन भेड़ों के साथ वह भी ट्रेन के नीचे आ गया। जिससे उसकी भी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना होते ही ग्र...