संवाददाता, सितम्बर 25 -- यूपी के प्रयागराज में फूलपुर के एक युवक को चलती ट्रेन के दरवाजे पर खड़े होकर रील बनाने में अपनी जान गंवानी पड़ी। रेल ट्रैक के बगल लगे खंभे से टकराकर वह ट्रेन से गिर गया जिससे मौके पर ही मौत हो गई। हादसा मनौरी स्टेशन से पहले पूरामुफ्ती थानाक्षेत्र में हुआ। युवक दोस्त के साथ उसका पासपोर्ट बनवाने कानपुर जा रहा था। शेखपुर कस्बा फूलपुर निवासी बीड़ी कारखाने में काम करने वाले रहमान के तीन बेटों में सबसे बड़ा 26 वर्षीय सद्दाम हुसैन फूलपुर कस्बे में हेयर कटिंग सैलून में काम करता था। मंगलवार को वह फूलपुर शुक्लाना के रहने वाले अपने दोस्त मोहम्मद फैसल के साथ उसका पासपोर्ट बनवाने चौरीचौरा एक्सप्रेस से कानपुर जा रहा था। सुबह करीब 10 बजे मनौरी स्टेशन से करीब दो किमी पहले वह ट्रेन से नीचे गिर गया। सिर में गंभीर चोट आने से उसकी मौ...