संवाददाता, अक्टूबर 7 -- उमसभरी गर्मी में ठसाठस भरा ट्रेन का कोच एक शख्स के लिए काल बन गया। अत्यधिक भीड़ के चलते उसकी तबीयत बिगड़ गई और दम घुटने से उसकी मौत हो गई। जीआरपी के कार्यवाहक इंस्पेक्टर के मुताबिक मृतक के परिजन कुछ भी कहें पर अभी मौत की वजह नहीं पता है। पडरौना के धरमपुर बुजुर्ग निवासी 32 वर्षीय ज्ञानेंद्र गोंड मजदूर थे। उनके दो छोटे भाई जैनेंद्र और पीयूष हैं। पीयूष के मुताबिक ज्ञानेंद्र वडोदरा में कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करते थे। दीपावली घर पर मनाने के लिए शनिवार को वह साथी मिंटू और श्रीप्रसाद के साथ वडोदरा-गोरखपुर स्पेशन ट्रेन के जनरल कोच से आ रहे थे। ट्रेन में काफी भीड़ होने के वजह से ज्ञानेंद्र को उलझन हो रही थी। यह भी पढ़ें- गोरखपुर होकर दिल्ली-मुंबई-कोलकाता को जाने वाली कई ट्रेनें रद्द, हो रहा ये काम रविवार शाम को ट्रेन सें...