अंबेडकर नगर, जनवरी 16 -- कटेहरी। अहिरौली थाना क्षेत्र के बजदहा पुल के पास ट्रेन के झटके से एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया। उधर परिजनों ने रंजिश में युवक की हत्या की आशंका जताई है। बताया जाता है कि शुक्रवार को शाम करीब चार बजे बजदहा गांव निवासी राजू गौड़ (30) पुत्र घरभरन धुरिया शराब के नशे में पुल के पास घूम रहा था। इस बीच पूरब दिशा से आ रही ट्रेन के झटके से वह रेलवे ट्रैक पर गिर पड़ा। सर पर चोट लगने से उसकी मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर घटना के बाद युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने रंजिश के चलते युवक की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंके जाने की आशंका जताई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक की मौत के वास्तविक कारणों का पता ...