नई दिल्ली, मार्च 6 -- उत्तर प्रदेश के झांसी रेलवे स्टेशन पर समता एक्सप्रेस में जनरल कोच की तलाशी के दौरान सीट के नीचे बोरों में भरी 90 किलो चांदी मिली। बोरियों में चांदी की 90 सिल्लियों को देख कर सुरक्षा कर्मचारियों के होश उड़ गए। सुरक्षाबलों ने एक युवक को हिरासत में लिया। हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ की जा रही है। चांदी नागपुर से आगरा ले जाई जा रही थी। इसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये बताई गई। नागपुर से चलकर निजामुद्दीन जा रही समता एक्सप्रेस बुधवार सुबह 11 बजे झांसी पहुंची। जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त रूप जनरल कोच में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस अभियान के दौरान एक जनरल कोच में एक सीट के नीचे संदिग्ध रूप से दो बोरे और एक बैग रखा मिला। बोरों को खोला गया तो सुरक्षाबलों के होश उड़ गए। बोरों में चांदी की 90 सिल्लियां भरी थीं। बैग में बड़ी मात्...