गोंडा, मई 17 -- मनकापुर। ट्रेन की चपेट में आ जाने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। रेलवे की मेमो सूचना पर कोतवाली पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तामापार निवासी अनोज कुमार मिश्र पुत्र जगन्नाथ मिश्र उम्र लगभग 35वर्ष शुक्रवार की शाम बल्लीपुर बाजार आये थे। वहां से जब देर रात तक वापस नहीं लौटे तो लोगों ने खोजना शुरू किया। लेकिन कहीं अतापता नहीं चला। थकहार कर परिजन वापस घर चले गये। शनिवार भोर में पता चला कि अनोज के साथ लखपतनगर स्टेशन के पश्चिमीछोर पर गेल्हाजोत गांव के पास ट्रेन से दुर्घटना हो गयी है। परिजनों ने मौके पर पहुंच कर पहचान किया तो शव अनोज मिश्र का था। मौके पर जीआरपी चौकी प्रभारी मनकापुर व कोतवाली मनकापुर के एसआई प्रभांषु पाठक मय हमराही पहुंचे। शव का पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख...