गोरखपुर, नवम्बर 26 -- सहजनवा। क्षेत्र के सीहापार हाल्ट पर मंगलवार रेलवे लाइन पार करते समय एक बुजुर्ग महिला बस्ती की तरफ से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई। सहजनवा थाना क्षेत्र के भीटी रावत के भरपूरवा निवासी 65वर्षीय बुजुर्ग महिला सुलाभी घूम घूम कर कबाड़ बिनने का काम करती थी। प्रत्यादर्शियों ने बताया रेलवे लाइन पार करते समय वह बस्ती की तरफ से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गई। एसओ महेश चौबे ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद मौत के असली कारण का पता चलेगा ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...