सासाराम, जुलाई 21 -- काराकाट, हिटी। बिक्रमगंज रेलवे स्टेशन के समीप रविवार की रात ट्रेन की चपेट में आने से काराकाट थाना क्षेत्र के किसुनदासडीह निवासी त्रिवेणी यादव का 25 वर्षीय पुत्र सरोज कुमार उर्फ बनरा बुरी तरह जख्मी हो गया। जख्मी युवक रात्रि के 10.30 बजे रेलवे क्रासिंग के पास स्थित गेट के पास जख्मी हालत में कराह रहा था। गेटमैन ने जख्मी को देख आरपीएफ के प्रभारी को सूचना दी। आरपीएफ के जवान वहां पहुंच कर स्थानीय पुलिस के सहयोग से तत्काल जख्मी युवक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। जहां से चिकित्सक सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...