चंदौली, जून 18 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन पर मंगलवार की दोपहर पौने एक बजे डाउन सहरसा स्पेशल ट्रेन के रवाना होने के दौरान उसमें सवार हो रही एक महिला यात्री गाड़ी के नीचे गिर गई। इस दौरान प्लेटफार्म और बोगी के बीच फंस गई। घटना की जानकारी होने पर यात्रियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में आरपीएफ ने ट्रेन रोकवाकर महिला को निकाला। हालांकि महिला बच गई और उसे हल्की चोट आई है। आरपीएफ ने प्राथमिक उपचार कराकर उसे घर भेज दिया। पीडीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर डाउन की सहरसा स्पेशल ट्रेन पहुंची। ट्रेन आने के बाद अपने निर्धारित ठहराव के बाद जैसे ही रवाना होने लगी। इस दौरान बिहार के भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के संजौली गांव निवासनी 34 वर्षीय पिंकी देवी पत्नी परमात्मा राय परिजनों के साथ सवार होने लगी। इस दौरान बोगी का है...