पीलीभीत, जून 19 -- पीलीभीत। पूरनपुर और शाहगढ़ रेलवे स्टेशन पर खडे अलग अलग रेलवे कोच के नीचे से कॉपर वायर काट कर चोरी करने के दो मामलों में आरपीएफ को कामयाबी मिली है। इसमें आरपीएफ ने कुल 22 किलो कॉपर वायर बरामद कर आरोपियों को धरा है। मामले की रिपोर्ट बना कर कमांडेंट को भेज दी है। मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार श्रीवास्तव और सहायक सुरक्षा आयुक्त मोहम्मद शारिक खान के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ पोस्ट इंस्पेक्टर मोहम्मद शकील ने पूरनपुर रेलवे स्टेशन पर खड़े कोच संख्या 100108/सी/एनई के नीचे से कॉपर वायर को हेक्शा ब्लेड से काटते समय रंगे हाथ मोहम्मद रियास रजागंज वार्ड बारह पूरनपुर को धर लिया। उसके पास से 6500 की कीमत का 12 किलोग्राम कॉपर वायर धरा गया। सउनि कमलेश कुमार को जांच दी गई है। टीम में उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार, हैड कांस्टेबल जगद...