समस्तीपुर, दिसम्बर 28 -- पूसा। समस्तीपुर मुजफ्फरपुर रेलखंड के खुदीराम बोस पूसा दुबहा स्टेशन के बीच ट्रेन के एसी बॉगी के शीशे पर पत्थर मारने का मामला प्रकाश में आया है। घटना की सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। हालांकि इस मामले में कोई भी कुछ बोलने से परहेज कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को नई दिल्ली से बरौनी आ रही ट्रेन (संख्या 02564 क्लोन) समस्तीपुर की ओर बढ़ रही थी। इस दौरान किसी ने पत्थर फेंक दिया। जिससे एसी का एक शीशा टूट गया। घटना की सूचना पर रेलवे पुलिस हड़कत में आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...