सहरसा, अगस्त 20 -- सहरसा, निज संवाददाता। मंगलवार को सियालदह से सहरसा आई हाटे बजारे एक्सप्रेस के टू एसी कोच से यूपी निर्मित शराब बोतलें बरामद हुई। आरपीएफ और उत्पाद टीम ने ट्रेन के ए वन कोच के सीट संख्या 19 के नीचे लावारिस पड़े पिट्ठू बैग की तलाशी के दौरान 87 बोतल विदेशी शराब बरामद किया। यूपी निर्मित ट्रेटा पैक वाली 15 हजार 660 एमएल विदेशी शराब बोतल की कीमत 15 हजार 660 रुपए आंकी गई है। आरपीएफ के पोस्ट कमांडर धनंजय कुमार ऑन ड्यूटी स्टाफ निखिल कुमार के साथ स्टेशन पर चेकिंग व गश्त कर रहे थे। उसी समय सहरसा स्टेशन के प्लेटफार्म 2 पर उत्पाद निरीक्षक संजीव कुमार दिखाई दिए। सभी एक साथ गश्त करते प्लेटफार्म 3 पर पहुंचे और वहां सियालदह से आई हाटे बजारे एक्सप्रेस में टास्क टीम इंचार्ज तारकेश्वर यादव मिले। उन्होंने पोस्ट कमांडर को कोच ए वन के सीट संख्या ...