लखनऊ, मई 15 -- चारबाग स्टेशन पर पहुंची एसी एक्सप्रेस के इंजन के नीचे एक महिला के सिर का ऊपरी हिस्सा (स्कल) और बाल फंसा देख कर हड़कंप मच गया। उसकी पहचान के लिए जीआरपी ने लखनऊ से दिल्ली तक के स्टेशनों पर संपर्क किया। मुरादाबाद जीआरपी ने महिला की पहचान मझोला थाना क्षेत्र की रहने वाली अंशु के रूप में की। चारबाग स्टेशन पर बुधवार की सुबह लगभग आठ बजे ट्रेन नंबर 12430 दिल्ली-लखनऊ एसी एक्सप्रेस पहुंची। यात्रियों के उतरने के बाद रेल कर्मचारी ट्रेन की रूटीन जांच कर रहे थे। इंजन के निचले हिस्से की जांच करने लगे तो वहां एक महिला के सिर का ऊपरी हिस्सा बाल सहित फंसा देख कर चौंक गए। मौके पर पहुंची जीआरपी की टीम उसे निकाला। कंट्रोल रूम को सूचना देकर दिल्ली तक के स्टेशनों से संपर्क कर धड़ का पता लगाने की कोशिश की। मुरादाबाद जीआरपी से पता चला कि महिला मुराद...