पटना, अगस्त 30 -- बाढ़ रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की रात को कुंभ एक्सप्रेस से कटकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक का आधा ऊपरी हिस्सा इंजन में फंसकर 18 किमी दूर बख्तियारपुर स्टेशन पहुंच गया। बाद में शव को बाहर निकाल कर बाढ़ रेल पुलिस को सौंपा गया। हालांकि मृतक की पहचान नहीं हुई है। रेल पुलिस ने बताया कि प्लेटफार्म संख्या तीन पर पोल नंबर 479 के पास जब कुंभ एक्सप्रेस पहुंची । इसी दौरान करीब 65 वर्षीय बुजुर्ग अचानक ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद वृद्ध के शरीर के नीचे का हिस्सा बाढ़ में ही रह गया। जबकि उसके शरीर के ऊपरी हिस्सा ट्रेन के इंजन में फंसकर बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पहुंच गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष मणि चंद पांडे ने बख्तियारपुर पहुंचे आधे हिस्से को बरामद किया। इसके बाद उसे बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में लाकर पोस्ट...