गाजीपुर, जुलाई 8 -- गाजीपुर (सादात), हिन्दुस्तान संवाद। जखनियां से सादात रेलवे स्टेशन के बीच हुरमुजपुर गांव में किलोमीटर संख्या 103/7 के पास मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे ओएचटी तार टूट गया। यह ओएचटी तार भटनी से वाराणसी सिटी जाने वाली डेमू ट्रेन के इंजन में फंसकर टूटा। ट्रेन के तेज गति में होने के कारण दस पोल तक तार टूटकर ट्रेन के ऊपर गिर गया। गनीमत रहा कि ऑटो कट होने के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। सादात रेलवे स्टेशन मास्टर की सूचना पर मऊ और औड़िहार से टावर बैगन आया,जिससे आए रेलवे इंजीयर के निर्देशन में मैकेनिक ओएचटी तार को ठीक करने में जुट गए। ट्रेन करीब पौने दो घंटे से यहीं रुकी रही, जिसमें सवार यात्री गंतव्य तक पहुंचने को लेकर काफी परेशान रहे। इसकी जानकारी होने के बाद बहुतेरे ई रिक्शा और टेम्पो वाले मौके पर पहुंच गए, जिसे पकड़कर काफी सं...