मथुरा, अप्रैल 22 -- मंगलवार सुबह बाद रेलवे यार्ड में खड़े इंजन पर चढ़े अज्ञात युवक की ओएचई का करंट लगाने से मौत हो गई। जीआरपी ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक यादराम सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह 11 बजे के करीब बाद रेलवे यार्ड में खड़े ट्रेन के इंजन पर एक युवक चढ़ गया। यार्ड में काम करने वाले कर्मचारियों ने उसे देखा तो उसे उतारने का प्रयास किया। रेलवे कर्मचारी युवक को नीचे उतारते इससे पहले ही वह ओएचई लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...