संतकबीरनगर, मई 4 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में रेलवे के गोरखपुर में मेगा ब्लाक होने से ट्रेन से यात्रा करने वाले जिले के यात्रियों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। हालत यह है कि लोगों को उम्मीद रही कि अब ट्रेनों को आवागमन सामान्य हो जाएगा लेकिन स्थिति पूर्व की ही भांति बनी हुई है। ऐसे में स्टेशन के गलियारे, प्लेटफार्म व वेटिंग कक्ष में यात्रियों को समय व्यतीत करना मजबूरी हो गई है। ऐसे में यात्री मजबूर होकर रोडवेज का सफर करने के लिए मेहदावल बाईपास पहुंच रहे हैं। बीते 12 अप्रैल से रेलवे विभाग ने गोरखपुर में मेगा ब्लाक लिया हुआ है। यह मेगा ब्लाक अब तक नहीं खुल पाया। इससे जिले से होकर गुजरने वाली 30 से अधिक ट्रेनें निरस्त व एक दर्जन से अधिक ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है। यात्रियों को अपनी ट्रेन पकड़ने के लिए ग...