हापुड़, जून 18 -- कोतवाली क्षेत्र के चंडी फाटक से 100 मीटर दूरी पर महिला ने मुरादाबाद दिल्ली रेलवे ट्रेक पर मंगलवार की दोपहर को ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। इस दौरान आस पास के लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका की पहचान कर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव ढोलपुर निवासी 30 वर्षीय अंजलि की शादी गांव कंदौला निवासी अनुज के साथ 13 साल पूर्व हुई थी। शादी के बाद दो बच्चे है। वहीं अनुज आर्मी में है। जिनकी तैनाती रांची में चल रही है। ससुराल में दवाई लेने की बात कहकर घर से आई थी। जिसके बाद उसने दिल्ली से हापुड़ की तरफ जा रही ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। जैसे ही पुलिस ने अंजलि की मौत की खबर उसके परिजनों को दी, तो कोहराम मच गया। आनन फानन म...