प्रयागराज, मई 1 -- बारा/शंकरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के जोरवट गांव के पास बुधवार सुबह ट्रेन के आगे कूदकर जान देने वाले युगल की चौबीस घंटे बाद शिनाख्त हो गई। परिजनों को जब घटना की जानकारी हुई, तो कोहराम मच गया। पुलिस ने शिनाख्त होने के बाद गुरुवार को दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराया। पुलिस के अनुसार रीवा की 16 वर्षीय किशोरी शंकरगढ़ थानाक्षेत्र के एक गांव में अपने रिश्तेदार के घर रहकर पढ़ाई करती थी। किशोरी ने इसी साल हाईस्कूल की परीक्षा अच्छे नंबरों से पास की थी। किशोरी की पड़ोस के गांव के 11वीं के छात्र से दोस्ती हो गई थी। परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई, तो दोनों को फटकार लगाई। दोनों ने बुधवार सुबह करीब आठ बजे जोरवट गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...